railway employee - I am hurt with railway employee of hatiya DRM office (Ranchi)
Contact Complainant     1513 Views     Report Spam  
Complaint by: adil on August 10, 2011, 10:41 pm in Indian Railways

सेवा में,

डीआरएम
रांची रेल मंडल
रांची।

विषय : जाति विशेष को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के संबंध में

महोदय,

मैं आदिल हसन 'दैनिक भास्कर' का रिपोर्टर हूं। रेलवे मेरी बीट है। इस सिलसिले में रिपोर्टिंग के लिए मैं अक्सर रेलवे के दफ्तर आता हूं। आज दिनांक 10 अगस्त को मैं आपसे मिलने आ रहा था। इसी बीच आपके चेंबर के बाहर खड़ी रेलवे कर्मचारी कलावंती सिंह ने आपसे मिलने से रोका। इसके बाद जब मैंने इसका विरोध क्या तो उन्होंने मेरे साथ अभद्रता की। मुझे अपशब्द कहा। मेरी जाति को लेकर अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। सुरक्षाकर्मी से कहा कि मुझे धक्के देकर बाहर कर दे। अखबार को लेकर भी उन्होंने कई आरोप लगाने शुरू कर दिए। धमकी दी कि मुझे डीआरएम ऑफिस में घुसने नहीं देंगी। घटना के वक्त मेरे साथ मेरा सहयोगी हरीश कुमार चौधरी भी थे।

इन टिप्पणियों से मैं बहुत आहत हुआ हूं। अत: श्रीमान से आग्रह है कि मेरे साथ हुई इस अभद्रता व जातिसूचक टिप्पणी की जांच कर कारवाई की जाए।

जो टिप्पणियां मुझ पर की गईं :

- ' तुम्हारी जाति में दोष है।'
- ' तुमको जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।'
- ' फिर आए तो इसी तरह धक्का मार के डीआरएम ऑफिस से निकाल देंगे।

धन्यवाद,

आपक विश्वासी

आदिल हसन
रिपोर्टर
दैनिक भास्कर, रांची।
संपर्क · : ********06 / ********02

प्रतिलिपि : रेल मंत्रालय, भारत सरकार , नई दिल्ली
अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली
महाप्रबंध·, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता
अध्यक्ष, केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग
अध्यक्ष, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग
अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली।

10 अगस्त, 2011

Complainant's Goal: i want justice and action against the specific employee
Complainant's Target: railway employee
Complaint Location: IndiaJharkhandRanchi
Would you like to Comment on this Complaint?
By clicking "Post Comment" button, you agree to our Terms of Services and Privacy Policy
Recent Comments - 0 comments posted!